
हजरत बिलाल बहुउद्देशीय सोसायटी की ओर से दिए जाने वाले ‘युवा आदर्श समाजसेवक’ पुरस्कार से समाजसेवा में बेमिसाल योगदान देने वाले रईस खा कुरैशी को सम्मानित किया गया। 23 फरवरी को आयोजित इस भव्य समारोह में उनके निस्वार्थ समाजसेवा के जज़्बे को सराहा गया।
रईस खा कुरैशी ने समाजसेवा में एक नई मिसाल दी है। वे हर समय जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं और समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए बिना किसी स्वार्थ के काम करते हैं। चाहे कोई भी संकट हो, अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी हो या किसी बेसहारा की सहायता करनी हो, रईस खा कुरैशी हमेशा सबसे आगे खड़े रहते हैं
समाजसेवा के साथ-साथ राजनीतिक सफर भी जारी
रईस खा कुरैशी समाजसेवा के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत आम आदमी पार्टी से की थी, जहां उन्होंने जनता के मुद्दों को उठाने और उनके समाधान के लिए काम किया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और अब कांग्रेस में रहकर समाजसेवा को ही अपनी असली राजनीति मानकर काम कर रहे हैं।
रईस खा कुरैशी का कहना है कि “राजनीति मेरे लिए सत्ता का खेल नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है। असली राजनीति वही है, जिससे आम जनता को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं और इंसाफ मिले। मैं राजनीति में केवल समाजसेवा के मकसद से हूं और जब तक जिंदा हूं, इंसाफ के लिए लड़ता रहूंगा।”
हजरत बिलाल बहुउद्देशीय सोसायटी के इस सम्मान से युवाओं को समाजसेवा के प्रति और अधिक प्रेरणा मिलेगी। समाज के इस सच्चे हीरो को सलाम!

Add a Comment